| कस्बा स्थित आउमावि में सोमवार को अभिभावक व 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते हुए आगे बढ़कर अपने गांव, शहर व देश का नाम रोशन करें। एनसीसी ग्रुप जोधपुर के कमांडर सुधांशु शर्मा ने कहा कि जब भी इस स्कूल में बच्चों को अनुशासन के साथ निरंतर प्रगति करते हुए देखता हूं तो मैं अपने आप को बहुत छोटा महसूस करता हूं। इस दौरान तेखला धाम के गादीपति संत संतदास, चेराई धाम के संत दुर्गादास, हरिओम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अगरसिंह राठौड़, प्रधान हेमाराम कुमावत, गोशाला अध्यक्ष कानसिंह चाहड़देव, पीसीसी सदस्य मृगेंद्रसिंह भाटी, आदर्श के प्रधानाचार्य कुंभसिंह भाटी, डिस्कॉम एक्सईएन गायड़सिंह, पूर्व प्रधान उम्मेदसिंह, बीईईओ गायड़सिंह, एबीईईओ खेतसिंह, एईएन मोहनसिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष कानसिंह, नाथड़ाऊ पूर्व सरपंच भंवरसिंह भाटी, सरस्वती संस्था प्रधान भंवरसिंह, ठाकुर भवानीसिंह, वार्डन जब्बरसिंह देवानिया, जीवण देवाणी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी व सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे। | | |
|