News

Citizen Portal Service © Notice:
युवा क्रांति रथ के स्वागत का निर्णय
Alka Yadav on 02/17/2018 at 5:01pm (UTC)
 गायत्री शक्ति पीठ बरियारपुर में जिले के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से निकले युवा क्रांति रथ का जिले के हर प्रखंड में आगामी 9 नवंवर को स्वागत करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रतिनिधि डा अरूण पंडित उपयोग प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा ट्रस्टी रामचंद्र शर्मा वासुदेव पुरी ने किया। जिला प्रतिनिधि ने कहा कि रथ 9 नवंबर को जिला में प्रवेश करेगा तथा सुलतानगंज असरगंज तारापुर खडगपुर बरियारपुर मुंगेर जमालपुर होते हुए लखीसराय जाएगी। 26 जनवरी 2018 को युवा क्रांति रथ नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी। स्वागत एवं अभिनंदन के लिए संजीव
 

युवा क्रांति रथ 15 को बड़कोट में
Ravi Kumar on 02/17/2018 at 5:00pm (UTC)
 अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवा क्रांति वर्ष 2017 के उतरार्ध में युवा क्रांति रथ 15 अक्टूबर 2017 को सायं 5 बजे बड़कोट में पहुंचेगा। यह जानकारी गायत्री परिवार के रामआश्रय चौहान ने देते हुये बताया कि रथ का स्वागत पुरानी तहसील के पास किया जायेगा। तत्पश्चात गीत-संगीत एलईडी आदि के माध्यम से आकर्षक कार्यक्रम बाजार के मुख्य चौराहे व राणा लाज में आयोजित होंगे।
 

युवा शक्ति को निखारने क्रांति रथ लखीसराय पहुंचा
Neha Singh on 02/17/2018 at 4:59pm (UTC)
 गुवाहाटी से चल कर नागपुर की ओर परिभ्रमण के लिए निकले युवा क्रांति रथ का सूर्यगढ़ा बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में भव्य स्वागत किया गया।गुरुवार की रात में एनएच-80 के किनारे पहुंचने पर महिलाओं पुरुषों और युवक-युवतियों ने स्वागत किया। इसके बाद शुक्रवार को यह रथ लखीसराय पहुंचा जहां बीपी मिश्र बीएन चंद और दीनदयाल कुमार आदि का भी श्रद्घालुओं ने स्वागत किया। रथ में पहले गायत्री माता की पूजा की गई और आरती उतारी गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयोजन में नव सृजन युवा संकल्प समारोह का आयोजन आगामी 26 से 28 जनवरी को नागपुर में
 

युवा मेहनत कर गांव का नाम रोशन करें
Payal on 02/17/2018 at 4:56pm (UTC)
  कस्बा स्थित आउमावि में सोमवार को अभिभावक व 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते हुए आगे बढ़कर अपने गांव, शहर व देश का नाम रोशन करें। एनसीसी ग्रुप जोधपुर के कमांडर सुधांशु शर्मा ने कहा कि जब भी इस स्कूल में बच्चों को अनुशासन के साथ निरंतर प्रगति करते हुए देखता हूं तो मैं अपने आप को बहुत छोटा महसूस करता हूं। इस दौरान तेखला धाम के गादीपति संत संतदास, चेराई धाम के संत दुर्गादास, हरिओम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अगरसिंह राठौड़, प्रधान हेमाराम कुमावत, गोशाला अध्यक्ष कानसिंह चाहड़देव, पीसीसी सदस्य मृगेंद्रसिंह भाटी, आदर्श के प्रधानाचार्य कुंभसिंह भाटी, डिस्कॉम एक्सईएन गायड़सिंह, पूर्व प्रधान उम्मेदसिंह, बीईईओ गायड़सिंह, एबीईईओ खेतसिंह, एईएन मोहनसिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष कानसिंह, नाथड़ाऊ पूर्व सरपंच भंवरसिंह भाटी, सरस्वती संस्था प्रधान भंवरसिंह, ठाकुर भवानीसिंह, वार्डन जब्बरसिंह देवानिया, जीवण देवाणी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी व सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।
 

हरचन्द मल जैन इण्टर कॉलिज टीकरी (बागपत)
Arun Raj on 02/17/2018 at 4:52pm (UTC)
 छात्र/छात्राओं कि समस्या को ध्यान में रखते हुए विधालय मे दिनांक 02-08-2017 कैंम्प आयोजन किया जा रहा है। कैंम्प में मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र के लिए कार्य किया जाएगा। एंव दिनांक 08-08-2017 से विधालय मे छात्रवृत्ति फार्म सबंधित कार्य शुरु होने जा रहा है। छात्र/छात्राओ कि समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति फार्म विधालय मे ही भरे जाएगें। सभी विधार्थी समय पर छात्रवृत्ति फार्म विधालय मे जमा करे!
 

मेरा देश आगे बढ़ रहा है
युवा शक्ति on 04/25/2017 at 2:51pm (UTC)
 अंकित कुमार युवा सचिव युवा शक्ति टिकरी (बागपत) उत्तर प्रदेश
 

<-Back

 1 

Continue->

For Any Query Helpline No. +91 96270-27060 This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free